महिला जागरुकता अभियान

रिपोर्ट: विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

महाविद्यालय में आयोजित स्थानीय टीकाराम यादव महाविद्यालय मोंठ में उ.प्र. शासन द्वारा चल रहे महिला जागरुकता अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी ने सैकड़ों की तादाद में उपस्थित छात्र/छात्राओं को महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए महिलाओ को आगाह किया।

साथ ही किसी भी प्रकार के शारीरिक, मानसिक, यौन उत्पीड़न से कैसे स्वयं को सुरक्षित रखें, महिलाओं के पास क्या अधिकार हैं, शासन द्वारा विभिन्न प्रकार से सुरक्षा के क्या-क्या प्रबंध किए गए हैं पर विस्तार पूर्वक उद्बोधन दिया।

शासन की महिलाओं को सुरक्षा को लेकर महिलाओं के विपरीत परिस्थिति में होने पर 1090, 181, 112 नंबर डायल करके तुरंत पुलिस आपकी मदद के लिए आ जाएगी। शासन आपकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं।

उन्होंने बताया कि यदि महिलाओं के साथ कोई अव्यावहारिक बात होती है या उत्पीड़न होता है और वे संबंधित नंबरों पर डायल करती हैं तो उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एक लिंक के माध्यम से समस्त छात्राओं का एक ग्रुप बनाया जिससे वे तुरंत संपर्क कर सकें तथा शासकीय सुरक्षा का लाभ ले सके, महिला आरक्षी अखिलेश ने भी संबंधित योजनाओं को छात्राओं के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने बताया कि दुनिया में भारत ऐसा देश है जिसको माता कहा जाता है। धर्म हमें बताता है कि धन की देवी लक्ष्मी हैं, विद्या की देवी सरस्वती, शक्ति की देवी मां काली जब समस्त शक्तियां नारी में विद्यमान है तो नारी को अबला नहीं कहा जा सकता। इस देश में मीरा कुमार, प्रतिभा पाटिल जैसी राष्ट्रपत, इंदिरा गांधी जैसी प्रधानमंत्री, मायावती, सुमित्रा महाजन, सुषमा स्वराज एवं महामहिम आनंदीबेन पटेल जैसी महिलाएं शक्ति का प्रतीक है।

टीकाराम यादव महाविद्यालय की प्रबंधक मीरा यादव जो कि विधायक रहीं तथा वर्तमान में क्षेत्राधिकारी के पद पर पदस्थ स्नेहा तिवारी इस बात का प्रमाण है। इनसे प्रेरणा लेकर न केवल महिलाओं को खुद की रक्षा करना है बल्कि दूसरों की मदद भी करना है। प्राचार्य सहित डॉ रचना सिंह, हेमंत कुशवाहा ने भी जागरूकता अभियान में छात्राओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर विनय दिवाकर, मुसाहिब साहब, महिला आरक्षक, डॉ इंदल शास्त्री, डॉ पूनम यादव,आतिफ इमरोज़, ऋचा मुखर्जी, तुलसी सिंह, जोगिंदर सिंह, सूर्यभान सिंह कुशवाहा, डॉ नरेंद्र सिंह, रूबी कनौजिया, अरविंद सलोनिया, राजशरण कुशवाहा, इंद्रपाल सिंह, हेमलता, के.पी. सिंह, डॉ रेनू शर्मा, रविशंकर राजपूत, अतुल दुबे, प्रेम नारायण सिंह, स्वतंत्र यादव, हरपाल सिंह, पंकज यादव, प्रीति सिंह, रश्मि यादव, विजय नागिल सहित समस्त प्रवक्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कैप्टन मोनिका परिहार व नंदनी पवार ने किया।

Share.