इन्फिनिटी विजन संस्था द्वारा वाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन कर प्रतिभाओ को किया गया सम्मानित
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट ओमप्रकाश उदैनिया
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
उर ई (जालौन): इन्फिनिटी विजन संस्था द्वारा वाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन कर प्रतिभाओ को निखारने का कार्य किया साथ ही परिणाम आने पर उन्हे किया सम्मानित और आई ए एस बी टेक आई आई टी देहली हिमांशु खत्री द्वारा प्रतिभाओ को आगे वढने के लिये दिशा दी गयी, टापर्स टाक भी हुई! इस दौरान संस्था के सदस्य संदीप गुप्ता, कीर्तिराय चंचल, राजीव शुक्ल , दीपक सक्सेना, विकास दुबे, इरशाद, विवेक बाजपेयी, करन, अश्विनी, दिशा, कनिष्क आदि उपस्थित रहे!