दोनों देशों की प्लेइंग-11
जिम्बाब्वे : इनोसेंट काया, ताकुदज़वानाशे कैतानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।
हरारे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. जिम्बाब्वे ने विकेट बचाकर काफी सधी हुई लेकिन सुस्त शुरुआत की. जिम्बाब्वे की पारी के शुरुआती 8 ओवर तक टीम इंडिया को एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन 9वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने टीम को पहला विकेट दिलाया. लेकिन इस विकेट में संजू सैमसन ने चीते की फुर्ती दिखाते हुए पहले तो हवा में छलांग लगाई और फिर ताकुडज्वानाशे काइटानो के बल्ले का किनारा लेकर निकली गेंद को लपक लिया. ये कैच देखने के बाद न सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्कि जिम्बाब्वे के खिलाड़ी भी देखते रह गए
भारत : शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।