बंधक वनाकर हत्या करने का आरोप का निकला निराधार पुलिस ने लडके को किया वरामद
■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
Focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
उर ई जालौन थाना एट के ग्राम वर्ध निवासी प्रेमवती वर्मा ने उर ई निवासी विकल पर आरोप लगाया था कि वह उसके लडके को नौकरी के लिये ले गया और उसे बंधक वनाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कोच शैलेन्द्र बाजपेयी ने प्रभारी निरीक्षक एट रूप कृष्ण त्रिपाठी के स्टाफ के सहयोग से जांच की और उक्त लडके को सकुशल वरामद कर लिया।
उक्त सम्बन्ध मे पुलिस उपाधीक्षक कोच शैलेन्द्र बाजपेयी ने हमारी टीम को कुछ इस प्रकार बताया और वादी के लडके को भी आप सुने।