मां के दरबार में लगने लगी भक्तों की भीड़ प्रतापपुर देवरिया 3 नवंबर सोमवार तहसील क्षेत्र भाटपार रानी के मिश्रौली रोड हरे राम चौराहे पर शिव शक्ति पूजा समिति के सौजन्य से भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है जिसमें मां भगवती के प्रतिमा को स्थापित कर कर भक्तों द्वारा पूजन किया गया नवरात्रि में सनातन धर्म के परंपरा के अनुसार मार्कंडेय पुराण में मां दुर्गा के कथा का जो वर्णन है उस आधार पर भक्तों द्वारा जगह जगह मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजा अर्चन किया जाता है साथ ही इस अवसर पर कुंवारी कन्याओं को भोजन करा कर यथाशक्ति दान दक्षिणा भी दिया जाता है नवरात्रि पूजा में कन्या पूजन का विशेष महत्व दिया जाता है आज हर बाजार चड्डी चौराहा पर स्थानीय लोगों द्वारा पंडाल बना कर मां दुर्गा का पूजन किया जा रहा है बीते दिन सतमी के दिन सभी जगह मां दुर्गा का पूजन के साथ उनका पट खोला गया जिस के शुभ अवसर पर कई जगह जागरण का भी आयोजन हुआ तहसील क्षेत्र के बिहार बॉर्डर पर स्थित मिश्रौली रोड हरे राम चौराहे पर दुकानदारों द्वारा मिलजुल कर के भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इसके अंतर्गत 8 नवंबर को शिव शक्ति पूजा समिति हरे राम चौराहा प्रतापपुर देवरिया द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें आप सभी दुर्गा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आने का प्रार्थना किया गया है

Share.