धूमधाम से मनाया गया पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन।
■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : पंकज रावत focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■■
चिरगांव झांसी में मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर घरों में इबादत के साथ मस्जिदों में कुरान पढ़ी गई दोपहर जामा मस्जिद से जुलूस प्रारंभ हुआ जुलूस मे घोड़े डीजे ढोल नगाड़े के साथ ही बागियों पर बैठे हाजी और मौलाना साथ चल रहे थे व बच्चे नारे लगा रहे थे जुलूस मुख्य बाजार, रामनगर तिराहा ,मंडी, बजरिया, जैन मंदिर हवेली पुरा, खिड़की पुरा होते हुए इमामबाड़ा होते हुए पहाड़ी चुंगी पर पहुंचा वहां से लौटकर जामा मस्जिद पर समाप्त हुआ जुलूस में शामिल झांकियों में नबी का रोजा ,बरेली शरीफ, अजमेर शरीफ, मक्का मदीना, देवा शरीफ, निजामुद्दीन, ओलिया की झांकियां आकर्षण का केंद्र है इस अवसर पर याकूब, हाफिज इस्लाम साहब,अफसर खान आदि लोग मौजूद रहे
पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ध्यान रखा गया