सत्संग भी पूर्व जन्म के पुण्य के प्रभाव से मिलता है कहा पीठाधीश्वर पं श्री ऋषि कृष्ण शास्त्री ने
■■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : आयुष त्रिपाठी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■■■
गुरसराय। भागवत कथा व्यासश्री वाला जी महाराज के कृपा पात्र वरियन सरकार पीठाधीश्वर पं श्री ऋषि कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मनुष्य जन्म दुर्लभ है और यह सत्संग भी पूर्व जन्म के पुण्य के प्रभाव से मिलता है।
संगीतमय कथा में ऑर्गन एवं सह गायन प्रमोद गोस्वामी, नाल पर देवेन्द्र घोष, तवला गुलजार भाई, वेन्जो घनश्याम, गायन पुष्पेन्द्र, रानू तिवारी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से टीकाराम पटैल व्लाक प्रमुख गुरसरांय, प्रसिद्ध नारायण यादव, अखिलेश पिपरैया, मचं सचांलन गोविन्द सिह सिसोदिया ने किया।