जिलाधिकारी ने इंसानियत की मिसाईल पेश कर दी प्रेरणा
रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनिया प्रदेश सचिव पत्रकार एकता संघ
Focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
उर ई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने इंसानियत की एक नई मिसाल पेश करते हुये अन्य अधिकारियो को ही नही समूचे समाज को प्रेरणा दी।
अपने भ्रमण कार्यक्रम से लौट रहीं थी जिलाधिकारी चांदनी सिंह तभी जालौन से उरई की तरफ भिटारा गांव के पास एल एस गार्डन के सामने बाइक सवार लहूलुहान अवस्था में पड़ा था यह देख फौरन उन्होने ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।