नदीगांव, सिरसाकलार पुलिस ने पकडे अभियुक्त और की कार्यवाही
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक रवि
कुमार के निर्देशन में थाना नदीगांव पुलिस द्वारा मुकद्दमा अपराध संख्या 63/22 धारा 379 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण को 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 07 अदद कारतूस, 01 अदद बकरी (चोरी की) व 01 अदद एम्बुलेन्स गाड़ी (घटना में प्रयुक्त) के साथ गिरफ्तार किया गया।
सिरसा कलार थानाध्यक्ष ने दीपेन्द्र सिंह पुत्र मान सिंह निवासी खरका को 45 क्वाटर नाजायज शराब व 01 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया।