जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मे सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
उर ई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस उरई का आयोजन गल्ला मण्डी स्थित तहसील सभागार में किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 32 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा की जाने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
जिला प्रशासन के अधिकारियो ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस है इसको गंभीरता से लिया जाए लापरवाही करने वाले अधिकारी क्षम्य नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फरियादियों को बार बार चक्कर न लगाने पड़े इसका विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।