भाई के ललाट पर सजा बहन के प्रेम का टीका मनाया दूज का त्यौहार
■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : विवेक तिवारी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
झांसी जिले में भाई दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भाई तेजस पाठक भाई ओम पाठक वहिन पूर्णिमा मिश्रा वहिन रिद्धि मिश्रा ने कहा भाई दूज पर्व भाई बहन का प्रेम भरा उत्सव है
भाई दूज पर भाई बहन के बंधन के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के साथ ही एक शानदार उत्सव भी है हर बहन दीपावली की दूज के दिन अपने भाई को टीका लगाकर भाई की सुख समृद्धि खुशाली आत्मरक्षा की कामना करती है आमतौर पर यह माना जाता है कि इस दिन मृत्यु के देवता यम ने अपनी बहन यामी या यमुना से भेंट की थी यमुना ने आरती और मालाओं से अपने भाई का स्वागत किया उनके माथे पर तिलक लगाया और उन्हें मिठाई खिलाई इसके बदले में यमराज ने अपनी बहन को अनोखा उपहार दिया और कहा कि इस दिन जो भाई अपनी बहन द्वारा आरती तिलक का अभिवादन पाएंगे उन्हें लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलेगा बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसके सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करती है और अपने भाई को आशीर्वाद देती है