भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा एक जरूरतमंद महिला के मकान का जीर्णोद्धार कराया गया।
रिपोर्ट: रोहित सेठ (वाराणसी )
“जनवार्ता पर फोकस”
Focusnews24x7.com
भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा श्रद्धेय डा० सूरज प्रकाश की 104वी जयती एवं स्थापना दिवस के उपलक्ष मे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक जरूरतमंद महिला के मकान का भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा अध्यक्षा शशि श्रीवास्तव व सचिव डा0 रमा सिंह के तत्वाधान में ये सेवा कार्य हुआ
तत्पश्चात प्रसाद के रूप में मिष्ठान फल इत्यादि लोगों द्वारा ग्रहण किया गया।
24 वर्षों से वह इसी तरह पर्दों के मकान में जिसके ऊपर छत भी नहीं था उस घर में रह रही थी।
अंत में शाखा संरक्षक ज्ञानेन्द्र बहादुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।