डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों पर ऊमरी में हुई विचारगोष्ठी, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की रही गरिमामयी उपस्थिति

 

रामपुरा ब्लॉक के ऊमरी स्थित विजय कॉम्प्लेक्स में आज, 06 जुलाई 2025 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन और योगदान पर केंद्रित एक मण्डल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

संगोष्ठी में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली। विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह, योग प्रशिक्षक गजराज सिंह निरंजन, माटी कला बोर्ड के सदस्य नरेन्द्र प्रजापति, जिला कार्यसमिति सदस्य दीपू सेंगर, मण्डल अध्यक्ष सन्तोष प्रजापति, कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज तिवारी, संचालन कर रहे मण्डल महामंत्री सचिन सेंगर और पूर्व महामंत्री शिवकुमार सिंह गौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

महिला मोर्चा से मीना तिवारी व माधुरी भदौरिया सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवाद, शिक्षा और एकात्मता के सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिली।

 

Share.

कार्तिकेय गुबरेले(पत्रकार) जिला ब्यूरो चीफ क्राइम फोकस न्यूज 24×7 उरई (जालौन)