श्री बागेश्वर धाम सरकार ने श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई
तो पंडाल में जन्मोत्सव पर धूम मच गई
“नन्द जू के अंगना मे आयी आज बधाई
सौ सौ वार बधाई, सौ सौ वार बधाई, सौ सौ वार बधाई ।लाखो वार बधाई-2″
- बधाई भजन पर लाखों श्रद्धालु झूमकर भक्ति में मंत्र मुग्ध हो उठे।
- अशोकनगर मंडी का स्थल बना आज भी भक्ति का यादगार स्थल।
रिपोर्ट : विनय पचौरी
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
अशोक नगर वासियों को आ रही वागेश्वर धाम सरकार द्वारा सुनाई गई कथा की यादें मंडी स्थल अभी भी बना है भक्ति स्थल की तरह।
पिछली अशोकनगर कथा के कुछ यादगार पल
वागेश्वर धाम सरकार द्वारा सुनाई गई कथा की यादें मंडी स्थल को आज भी कर रही भक्ति को ताजा।
अशोकनगर में विधायक जजी साहब द्वारा कराई जा रही श्री हनुमंत कथा मंडी प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय संत श्री बागेश्वर धाम सरकार ने श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई।
तो पंडाल में जन्मोत्सव की धूम मच गई लाखों भक्त बधाई देते हुए नाचने लगे और यजमान परिवारों ने टॉफी उपहार भर भर कर लूटाये।
वही स्वयं बागेश्वर धाम सरकार भी भगवान के दिये इन उपहारों से भक्त स्वयं भक्ति में मंत्रमुग्ध होते हुए दिखे।
उन्होंने बताया कि धोखा देकर व किसी को सता कर कमाया हुआ धन पर कलयुग का वास होता है और जिस घर में यह धन आता है वहा शांति ना होकर कलह बना रहता है बड़े-बड़े बंगलो, मकानों में जो लोग दुखी हैं क्योंकि वहां अनीति पूर्वक कमाया गया धन है ।
इसीलिए लोग धर्म में व्यस्त हो कर अपने पापों को कुछ कम करने का भी प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया किसी को सता कर कमाए हुए धन को अगर उसी व्यक्ति तक वापस कर दिया जाए या उसे इसका लाभ किया जाए तो अपने पापों से मुक्ति का मार्ग व अगले जन्म का भी कल्याण किया जा सकता है।
महाराज जी ने इस दौरान बधाई गीत सुनाएं तो लाखो भक्त लोग झूमते रहे भजनों पर।
वही शासन-प्रशासन वही व्यवस्थाएं देखने में रहा तत्पर।