भक्ति के 10 रूप बताएं बागेश्वर धाम सरकार ने कहा व्यक्ति का जीवन होता है धन्य।
रिपोर्ट : विनय पचौरी
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
卐卐श्री राम जय राम जय जय राम卐卐
भक्तों को वे कौन से भक्ति रूप बताएं बागेश्वर धाम सरकार ने जिन पर चलने मात्र से व्यक्ति का जीवन होता है सफल सुने विस्तार से।
बागेश्वर धाम सरकार ने कथा के दौरान बताया कि भक्तों को पहला भक्ति रूप कथा सुनना है ।
दूसरा भक्ति रूप कीर्तन करना है ।
तीसरा भक्ति रूप भगवान का स्मरण करना ।
चौथा भगवान के चरणों की सेवा करना ।
पांचवा भक्ति अर्चन
छटा भक्ति भाव है भगवान का बंदन करना ।
सातवा भक्ति रूप है दास भाव से जीना ।
आठवीं भक्ति है सत्य भक्ति यानी सत्य भाव से प्रभु को स्वीकार करना ।
नवी भक्ति आत्म निवेदन करके अपने को भगवान को समर्पित कर देना।