फायरिंग कर भागे बदमाश गोली लगने से एक घायल
उरई(जालौन)-डाकोर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशो ने किसान के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया| किसान ने डकैती की घटना को अंजाम दे रहे चोरो में से दो चोरो को पकड़ लिया टोकने पर ग्रह स्वामी के ऊपर लाठी कुल्हाड़ी और तमंचे के बट से पिटाई की शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी के ऊपर भी हमला कर उनको भी घायल कर दिया हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश एक बक्सा औऱ एक सूटकेस चोरी कर ले गए
ग्राम निवासी किसान माधव राजपूत के घर रात करीब ढाई बजे बदमाशो ने धावा बोल दिया बदमाश पड़ोसी संतोष कुशवाहा के घर का टाला तोड़कर खपरैल से होते हुए माधव के घर में घुसे| माधव अपने कमरे में जबकि पत्नी मालती और बेटा हेमंत राजपूत दूसरे कमरे में सो रहे थे बदमाशो की आहत पाकर किसान माधव की आंख खुल गयी तभी एक बदमाश ने हमला बोल दिया | उसका शोर सुनकर पड़ोसी भरत भी घर के बाहर आ गया और बदमाशो से भिड गया| डर के कारण पत्नी ने अपने कमरे का दरवाजा नही खोला| सूचना पाकर पहुंचे एस एसपी असीम चौधरी और पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की | शुक्रबार को सुबह एस पी रवि कुमार भी गांव पहुंचे एस ओजी टीम घटना की जांच में जुटी उधर ग्रमीणों ने बताया हमलावरों के भागते समय पैरो के निशान खेतो पर भी मिले| एसपी का कहना है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा|