गाँव के हर विद्यालय, मदरसा, पंचायत भवन, सीएससी केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र पर ध्वजारोहण कर हुआ राष्ट्रगान
नमस्कार आप देख रहे हैं Focus News 24×7 और आपका अपना संवाददाता जहूर अहमद खान की रिपोँट विनय पचौरी के साथ
आज हम आपको लिए चलते हैं मोठ तहसील के ग्राम पंचायत साकिन जहाँ पूरे उत्साह और उमंग के साथ स्वतंत्रता दिवस का 79वां पर्व मनाया गया।
गाँव के हर विद्यालय, मदरसा, पंचायत भवन, सीएससी केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए किसी ने गीत गाए, किसी ने भाषण दिया, तो किसी ने देशभक्ति पर आधारित नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। पूरा भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान वकील अहमद, पंचायत सदस्य, स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, मौलाना, हाफिज साहब, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताf और गाँव के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण किया गया और मिष्ठान वितरण के साथ आजादी के जश्न को यादगार बना दिया गया।
तो ये थी जंगे-आजादी की 79वीं सालगिरह का उत्सव, जिसमें ग्राम पंचायत साकिन का हर कोना तिरंगे की शान में रंगा नजर आया।





