चौकी प्रभारी शिवकरण वर्मा ने अपनी सक्रियता निभाते हुये दबोचे चोर मात्र 6 घंटे मे चोरी का किया पर्दाफाश
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
कानपुर : थाना सजेती की चौकी कोरिया के प्रभारी शिवकरण वर्मा ने अपनी सक्रियता निभाते हुये मात्र 06 घंटे मे चोरी का पर्दाफाश करते हुये चोरी के माल सहित चोरो को गिरफ्तार किया! चोरो के नाम शुभम सचान पुत्र वीरेन्द्र, इश्तियाक पुत्र नफीस निवासी ग्राम पुरपुर बताये गये जो थाना सजेती मे मुकद्दमा अपराध संख्या 236/22 धारा 457,380,411 मे वांछित चल रहे थे!