गुरसरांय (झांसी)। कड़ाके की ठंड के बीच अब राहगीरों से लेकर आम लोगों को शाम को ठंड से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन और शासन के स्पष्ट आदेश के बाद भी अभी तक कस्बा गुरसरांय में अलाव नहीं लगवाए गए हैं जिससे जनता को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है खासतौर से सरकारी अस्पताल में मरीजों के साथ आए तीमारदारों को और राहगीरों को जो बस स्टैंड गुरसरांय में ना होने के चलते कस्बे के प्रमुख चौराहे पर जगह-जगह बसों और साधनों का इंतजार कड़ाके की ठंड में करते हैं उनके लिए यह ठंड मुसीबत का पहाड़ बनकर खड़ी है इस संबंध में कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने अलाव नगर पालिका परिषद गुरसरांय और राजस्व विभाग द्वारा लगवाए जाने की शासन से मांग की है।