पुलिस अपराधियो को सुधरने का भी अवसर देती है जो सुधर जाते उनका जीवन अच्छा हो जाता कहा प्रभारी निरीक्षक क्राईम ने
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
मथुरा अपराध जगत मे परिस्थितिवश कदम रखने वालो को उनकी सजा मिलने के वाद पुलिस उन्हे सुधरने का अवसर देती है जो अपने मे सुधार लाते है उनका जीवन सुधर जाता है
जो नही सुधरते उन्हे न्यायालय उनके करने की सजा देता है।
उक्त बात कही अपराध शाखा मथुरा के प्रभारी जितेन्द्र कुमार द्विवेदी संध्या ने। पत्रकार एकता संघ के प्रदेश सचिव और उनकी टीम से अनौपचारिक वार्ता करते हुये अपराध शाखा प्रभारी ने कहा किसी भी सूरत मे अपराध जगत मे जाना ठीक नही, परिवारो मे संस्कार दिये जाय और सही दिशा देकर उन्हे आदर्श नागरिक वनाया जाय।
इस दौरान निरीक्षक विनय मिश्रा, इंस्पेक्टर सुशील योगी, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, इंस्पेक्टर साहनजर, आदि उपस्थित रहे।