गुरसरांय। संत रविदास मंदिर पर महान समाज सुधारक संत गाडगे जी महाराज का मनाया गया परिनिर्वाण दिवस आज अखिल भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में रविदास मंदिर पर संत गाडगे जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास ने की इस मौके पर उपस्थित सभी ने संत गाडगे जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया कार्यक्रम में पंचशील का पाठ बौद्धचार्य लल्लीराम कुशवाहा ने कराया साथ ही उन्होंने गाडगे जी महाराज के जीवन पर विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम में बोलते हुए बुद्धिस्ट सोसाइटी ब्लॉक बामौर के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव वीरू ने कहा देश में स्वच्छता के प्रणेता के साथ-साथ एक सच्चे कर्म योगी थे संत गाडगे जी उन्होंने समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों को खत्म करने के लिए भी संघर्ष किया कार्यक्रम में बोलते हुए जनक सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम सबको संत गाडगे जी के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है श्याम बाल्मीकि ने कहा गाडगे जी महाराज एक अच्छे समाज सुधारक थे जिसकी वजह से आज हम सब उन्हें याद कर रहे हैं कार्यक्रम को पंकज कुशवाहा चंद्र प्रकाश चौरसिया मातादीन रजक शिवदयाल अंबेडकर आदि ने भी संबोधित किया इस मौके पर भगवानदास अहिरवार, बहोरन लाल अहिरवार, मूलचंद दरोगा जी, अखंड बाल्मीकि, राजू चौहान, बॉबी पान वाले, दीपू चौधरी, जनक सिंह कुशवाहा, अख्तर राइन, पंकज कुशवाहा, शिवदयाल अंबेडकर, श्याम वाल्मीकि, राकेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ललित किशोर श्रीवास एवं आभार बहोरन लाल अहिरवार अध्यापक ने व्यक्त किया।

Share.