सागर मे अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा द्वारा अयोध्या सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बिचार किया गया

रिपोर्ट  : दीपक खरे focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■■■

अयोध्या सम्मेलन के बारे में संभागीय अध्यक्ष मनीष माथुर द्वारा राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम०पी०खरे ( रिटा० डिप्टी डायरेक्टर, मध्यप्रदेश शासन) की उपस्थिति में अयोध्या सम्मेलन एवं चित्रांश वंशज महासभा के बारे में उपस्थित चित्रांश जनसमूह को अवगत कराया

साथ ही सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में चित्रांश बंधुओं को भाग लेने हेतु प्रेरित किया ,यह सभी आयोजन देव चित्रगुप्त भगवान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एड० अजय श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष एम०पी०खरे की अगवाई में राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का माल्यार्पण स्वागत कर किया गया ।

उपस्थित चित्रांश जन समूह में अजय श्रीवास्तव ,जीएन सक्सैना, एमके खरे ,एमके सक्सेना सचिव चित्रांश जन समिति,अरुण श्रीवास्तव ,मोहन खरे, गणेश श्रीवास्तव प्रबक्ता ,जयशंकर प्रसाद खरे ,ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेंद्र खरे ,श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव सभापति जिला पंचायत ,श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव ,शैलेश वर्मा ,व्योम श्रीवास्तव ,शुभम आदि चित्रांश बंधु बंधुओं ने चित्रगुप्त भगवान की आरती की एवं हवन व स्तुति बाद सचिव राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा समापन किया गया।

Share.