नदी मे कुदा युवक तलाश जारी
************************

भाटपार रानी(देवरिया)– भाटपार रानी से सलेमपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित नदावर घाट का पक्का पुल सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है।
आज शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के चकबंदी उर्फ़ बिगाही गांव् निवासी एक नौजवान ने पुल पर से नदी मे कूद कर आत्महत्या कर ली।
इस सम्बन्ध मे मिले समाचार के अनुसार रामु चौहान 25 वर्ष पुत्र परवाल चौहान शनिवार को सायकिल से नदावर पुल पहुचा और साईकिल खड़ा कर पुल से गंडक नदी मे कूद गया।

इस बात कि जानकारी लोगो ने कोतवाली पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंच कर कूदे युवक की देर शाम तक तलाश कराई लेकिन युवक का पता नहीं चल सका।

Share.