देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के मूर्ति का हुआ अनावरण 

रिपोर्ट  : अख्तर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

  • तहसील परिसर में भारत के प्रथम राष्ट्रपति परम आदरणीय डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की मूर्ति का अनावरण
  • कार्यक्रम भाटपार रानी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील पांडे की अध्यक्षता में संपन्न

भाटपार रानी देवरिया स्थानीय नगर के तहसील परिसर में भारत के प्रथम राष्ट्रपति परम आदरणीय डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की मूर्ति का अनावरण बड़े जोरदार तरीके से संपन्न हुआ व कार्यक्रम भाटपार रानी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मधुसूदन त्रिपाठी जी रहे तथा

विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय उपजिलाधिकारी संजीव उपाध्याय रहे।

बता दे भाटपार रानी तहसील के सभी सम्मानित अधिवक्ता गण के सहयोग से तथा तहसील के अनेकों कर्मचारियों और उपजिलाधिकारी के सहयोग से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के मूर्ति का अनावरण हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि आज भाटपाररानी तहसील परिसर में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के मूर्ति की स्थापना कर अनावरण कराया गया

इसके लिए तहसील के सभी अधिवक्ता संघ को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार शुभ अवसर पर चकबंदी सीओ रामभुवाल यादव , सत्येंद्र पांडे , पत्रकार विनय कुमार पांडे , चंदन पांडे , भाजपा नेता विशंभर शरण पांडे , नंदन शर्मा , अधिवक्ता राणा सिंह , सतीश यादव , वीरेंद्र गुप्ता , तबरेज आलम आदि अनेकों लोग कार्यक्रम में मौजूद थे ।

Share.