जबरन खेत जोतने की शिकायत की पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से

उरई । विकास खंड रामपुरा क्षेत्र के ग्राम गूढा निवासी शिव मोहनसिंह ने परिवार के रानू सेंगर, शांति सेंगर, रानी सेंगर, नारायण सिंह, गंभीर सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए

बताया कि प्रार्थी की जमीन मौजा हिम्मतपुर मे है जिसकी खतौनी संलग्न है। यह मेरी जमीन पिता पूर्वजों की रही है। जिस पर मेरा नाम छूट गया था नाम खतौनी मे अंकित हो गया है जिसकी खतौनी नकल व आदेश सभी संलग्न है। इसी रंजिश से विपक्षीगण नरेन्द्र बहादुर सिंह, जनक सिंह, रामऔतार सिंह पुत्रगण जाहर सिंह, चन्द्रभान सिंह रामभान सिंह, शिवभान सिंह, बृजभान सिंह सूरजभान सिंह पुत्रगण बाबू सिंह, मुकेश सिंह (भान्जा शिवभान सिंह ) पुत्र अज्ञात तथा इनके परिवार के अन्य लोग जो कि निवासी ग्राम गुढ़ा थाना रामपुरा जिला जालौन के है।जो 05 जुलाई को ट्रैक्टर द्वारा खेत जुतवा रहे थे। आरोप है कि तभी रामभान सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी गुढ़ा कट्टा लेकर आ गये तथा बृजभान सिंह पुत्र बाबू सिंह कुल्हाडी लिए थे कह रहे थे कि ट्रैक्टर बंद नही किया तो तुम्हे गोली मार देगें तथा कुल्हाडी से काट देगें। शिवभान सिंह जो लाठी लिए थे। प्रार्थी को मारने लगे तभी प्रार्थी ने 112 नम्बर पुलिस को फोन किया जो मौके पर पहुच गयी उन्होने लाठी को पकड़ लिया एवं वीडियों बनाने लगे प्रार्थी भयभीत है। कि किसी भी समय उपरोक्त नरेन्द्रबहादुर सिह पुत्र प्रताप सिंह आदि प्रार्थी व उसके

परिवार के साथ कोई भी अप्रिय संगीन घटना घटित कर सकते है। जिससे जान माल की हानि हो सकती है उपरोक्त लोग दबंग किस्म के है। पूर्व मे कुछ लोग जेल भी जा चुके है।पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

 

Fast education centre नवोदय एवं सैनिक प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग संस्थान

 

कांग्रेस दफ्तर के ठीक सामने लाल टॉवर के पीछे अजनारी रोड उरई जालौन  मोब न 7388773156, 7982339413

Share.