उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा केंद्रों पर जांच का चाबुक जमकर चला।
*************************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■
देवरिया, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए जिले में 207 विद्यालयों को केंद्र बनाने की सूची जारी की थी इस संदर्भ में 308 आपत्तियां जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया कार्यालय में दर्ज की गई।
इसमे से 13 आपत्तियां जनप्रतिनिधियों के द्वारा आई थी । सुनवाई के लिए आई आपत्तियों पर विचार करने के लिए जिलाधिकारी देवरिया जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 19 या 20 दिसंबर को लगातार दो दिन बैठको का दौर चला। बैठक में एसडीएम की रिपोर्ट पुलिस की और एसटीएफ की रिपोर्ट पर विचार किया गया
इसी क्रम में गहन मंथन के बाद निर्णय लेने के लिए समिति को कई केंद्रों का दोबारा सत्यापन करवाना पड़ा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले में 207 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की सूची जारी की थी सूत्र की माने तो आपत्तियों का निस्तारण के बाद अब 193 विद्यालयों को केंद्र बनाने की संस्तुति माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को भेजी गई है।
इस प्रकार आपत्तियों के निस्तारण के दौरान जिला स्तरीय समिति ने 32 विद्यालयों को बोर्ड की केंद्र सूची से हटा दिया है वही 18 नए विद्यालय जोड़े गए हैं।