गरौठा गुरसरांय पेयजल योजना के लिए पांचवी किस्त के रूप में विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत के प्रयास से जारी

रिपोर्ट  : आयुष त्रिपाठी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

गुरसरांय। गरौठा गुरसरांय पेयजल योजना के लिए पांचवी किस्त के रूप में विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत के प्रयास से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 25 करोड़ की धनराशि किस्त जारी कर दी है

बताते चलें आजादी के बाद अब तक की सबसे बड़ी योजना पुनर्गठन योजना के तहत गुरसरांय नगर और गरौठा नगर क्षेत्र के लिए पेयजल आपूर्ति की यह योजना चालू करने के लिए 85 करोड़ रूपया खर्च होना है

पेयजल योजना का काम जल्द पूरा करने को लेकर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने लखनऊ में उच्चाधिकारियों से वार्ता की थी और बताया था की धनराशि के अभाव में काम की गति धीमी हो रही है जिस पर शासन ने उनके द्वारा रखी जनहित की इस समस्या के हल हेतु प्रमुखता से पांचवी किस्त के रूप में 25 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने गुरसरांय गरौठा नगरीय क्षेत्र की पेयजल की इस जटिल समस्या को बहुत तेजी से काम करने के लिए और गुरसरांय गरौठा के लोगों को इस योजना का ऐतिहासिक लाभ बहुत जल्द मिलेगा

  • पहली किश्त के रूप में 1 करोड़ रुपये जारी हुए थे
  • इसके बाद 2019 में 9 करोड़ 2021 में 6 करोड़
  • चौथी किस्त में 10 करोड़ रूपये और
  • पांचवी किस्त के रूप में 25 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है

गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने आज 22 दिसंबर गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया की जल्द से जल्द गुरसरांय गरौठा के लोगों को आजादी के बाद से पेयजल की जो समस्या थी बहुत जल्द अब दूर होगी और इस योजना मे लगातार तेजी से काम हो मैं स्वयं और पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है।

पत्रकार वार्ता दौरान केशवेन्द्र प्रताप सिंह, आवेश त्रिपाठी, अध्यक्ष अस्ता साधन सहकारी समिति, प्रसिद्ध नारायण यादव, रामेश्वर दयाल अग्रवाल, सुरेश सोनी सरसैड़ा, टिंकू नायक प्रधान नगरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

वही बाद में नई बस्ती वार्ड नंबर 11 आदि क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने में बर्ती जा रही लापरवाही आदि शिकायतों को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

नियम विरुद्ध न०पा० गुरसरांय द्वारा बढ़ाएं हाउस टैक्स की समस्या निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन से की बात

गरौठा भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत से गुरसरांय के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और लिपिक द्वारा शासन के नियम विरुद्ध मनमाफिक तरीके से हाउस टैक्स में 100 गुना तक वृद्धि करने के विरोध में ज्ञापन दिया गया जिसको गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने गंभीरता से पूरे मामले को लिया और तुरंत एडीएम झांसी को फोन पर अवगत कराया विधायक राजपूत ने बताया की वह नगर की जनता के साथ हैं और किसी के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए शासन तक ए टू जेड बात रखूंगा और निश्चित ही गलत तरीके से बढ़ाऐ गए मकान टैक्स को वापस लिया जावेगा।

 

Share.