महिला की रिहायशी झोपड़ियाँ जल कर खाक हुई।
*************************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■
भाटपार रानी, देवरिया ,खामपार थाना क्षेत्र के नोनार कपरदार गांव निवासिनी हसीना खातून पुत्री सूबेदार की चार रिहायशी झोपड़िया करीब चार बजे शाम को जल कर खाक हो गई।उसमे रखा सारा समान,अनाज, चौकी,चारपाईया,कपड़ा, जेवर ,बिस्तर आदि आग के भेट चढ़ गया। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है हसीना खातून मायके में नवासे पर रहती है
ग्रामीणों का कहना है कि उसके पति अब्दुल अंसारी आठ-दस वर्ष पूर्व कमाने के लिए बाहर गया था।लेकिन आज तक घर वापस नहीं लौटा न ही उसका कुछ पता लगा।महिला की एक नाबालिक लड़का व एक लड़की है।
जीविका चलाने का एक मात्र सहारा मजदूरी ही है। मजदूरी कर अपने तथा अपने बच्चो का पालन पोषण करती है।इस आग लगी घटना से उन सब के पास तन पर कपड़ा के सिवाय कुछ भी नहीं बचा है।