राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास तिवारी आशुकवि, कुडार जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश को मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश में काव्य शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया गया।
आशुकवि ने निवाड़ी जिले का ही नहीं अपने पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रहे हैं!! आशुकवि को भारत के कई राज्यों में सम्मानित होने का सौभाग्य मिला मां गिद्ध वाहिनी देवी की असीम कृपा से अव तक 500 से ऊपर सामानों से नवाजा गया