शासन की मंशा और उच्चस्थ अधिकारियो के निर्देशानुसार होगा कार्य कहा प्रभारी निरीक्षक ने
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
उरई जालौन शासन की मंशानुसार और उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार कार्य करने की प्राथमिकता होगी।
ऐसा कहा नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक एट शशिभूषण सिंह ने।
पत्रकारो से अनौपचारिक वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र मे शांति व्यवस्था कायम रहे।
अमन चैन रहे इसके लिये पुलिस तो पूरी तरह सक्रिय रहेगी ही आप पत्रकार साथियो और जनसहयोग भी आवश्यक है। प्रेस, प्रशासन और पब्लिक एक दूसरे के पूरक है।