शादी के बाद पूजा करने जाते समय मुहम्मदाबाद के पास हुआ हादसा
(जालौन) 11 दिसम्बर। कोतवाली डकोर क्षेत्र के राठ उरई मार्ग स्थित ग्राम मुहम्मदाबाद के पास सवारियो से भरी एक स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा कर पलट गयी जिससे इसमें सावर दूल्हा दुल्हन सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना के दौरान राहगीरों की भीड़ ने किसी तरह स्कार्पियो गाड़ी में फसे घायलों को निकालकर आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दूल्हा सहित 2 लोगो की नाजुक हालात देखकर उन्हें मेडीकल कालेज रिफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला इंद्रा नगर निवासी अनूप उम्र 26 वर्ष पुत्र वेद प्रकाश मिश्र की हाल ही में शादी हुई। बताते है कि रविवार की सुबह के वक्त अनूप नई नवेली दुल्हन तथा अन्य रिस्तेदारों के साथ स्कार्पियों यू पी 82 ए.एफ 9021 पर सवार होकर जनपद हमीरपुर क्षेत्र के कस्बा थाना निकासी देवी देवता पूजने के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान जब उक्त स्कार्पियो कोतवाली डकोर क्षेत्र के राठ-उरई मार्ग स्थित ग्राम मोहम्दाबाद के पास पहुंची तभी स्कार्पियों की रफ्तार तेज़ होने से विजली के खम्भे से टकरा कर पलट गयी उपचार के बाद डॉ ने बताया की अनूप उम्र 26 वर्ष ओर यश उम्र 11 वर्ष की हालात नाजुक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया मेडिकल कॉलेज पहुँचने के बाद डॉ ने इलाज करना शुरू किया लेकिन 11 वर्ष के मासूम बच्चे यश ने दम तोड़ दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है |
#speed #car #accident #bride #groom #meriage