गुरसराय(झांसी)। राष्ट्रभक्त संगठन गुरसराय जिला झांसी की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल को मोहल्ले में नाली व सड़क बनवाने वह अतिक्रमण हटाने के संबंध में नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी बल्ले की अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया जिसमें नगर महामंत्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वार्ड नंबर 22 में स्टेट बैंक के पास पत्रकार वाली गली में शुरू में ही कबाड़ी वालों ने अतिक्रमण किए रखा है और उसी गली में चौहान के मकान से लेकर रामजी गुप्ता मेरे मकान पार्क दोनों तरफ नालियां तथा सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है व जर्जर है नाली मोड़ पर पूरी तरह से टूटी हुई है जिसमें लोहे की जाली लगाई जाए पता पूरी सड़क को तुरंत बनवाया जाए अगर मोहल्ले में सड़क एवं नाली नहीं बनवाई जाती है तो राष्ट्रभक्त संगठन गुरसराय आंदोलन के लिए बाध्य होगा इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका गुरसराय और शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष राजीव सोनी, नगर संयोजक हरनारायण सिंह घोष, हरिशचन्द्र, अंशुल कुशवाहा, जयहिंद कुशवाहा आदि शामिल रहे। अन्त में आभार जिला सहसंयोजक आयुष त्रिपाठी ने व्यक्त किया।