संगठन की मजबूती के लिए पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है : जितेंद्र सिंह यादव
रिपोर्ट : विवेक तिवारी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
झांसी अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू भाईया को झांसी जिले का जिलाध्यक्ष बनाया गया
जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू भाईया के नेतृत्व में यादव महासभा झांसी जिले में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा और जिलाध्यक्ष बनाते जाने पर यादव महासभा मुकाम पर पहुंचेगा नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू भाईया ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए वह पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है
उन्होंने बताया कि जल्द ही आभार भी प्रकट किया और ,आगरा से जगदीश यादव, लखीमपुर खीरी से आकाश यादव, रायबरेली से उदय यादव, प्रयागराज से चंद्रमा सिंह, बदायूं से रावेन्द्र सिंह, और झांसी जिले से जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू भाईया पूंछ को झांसी जिलाअध्यछ बनाया गया अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा को निम्र जिलाध्यक्षो की नियुक्ति की गई