थाने पहुंचे जिला कृषि
अधिकारी ने लिया नमूना

रिपोर्ट: मुहम्मद युसुफ focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■

श्रीरामपुर क्षेत्र के एक गांव में डीएपी बेचने की सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने पहुँचकर कर मौके से कई बोरी खाद बरामद कर लिया बनकटा विकास क्षेत्र के सिकटिया बाजार के समीप बसावन चक गांव में एक ब्यक्ति पिकप पर खाद लोड कर बेच रहा था

इसी में किसी ने सूचना कृषि विभाग को दिया मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने 29 बोरी खाद बरामद कर लिया हालांकि अधिकारियों को देख बेचने वाले फरार हो गए ।जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुज्जमिल ने कहा कि खाद पकड़ी गई है इसको लैब से जांच कराई जाएंगी अगर नकली मिला तो जिम्मेदार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

  • सूचना मिलते ही प्राविधिक सहायक मनीष कुमार व श्रीरामपुर पुलिस पहुंच गई।
  • पुलिस व कृषि अधिकारी में हुई नोक झोंक
  • नकली खाद में मामले में जांच करने पहुँचे प्राविधिक सहायक मनिस कुमार

जिला कृषि अधिकारी के आदेश पर खाद को मौके पर रोक रहे थे जबकि श्रीरामपुर थाने के एसआई उमाशंकर यादव खाद को थाने ले जाने की बात कर रहे थे जिला कृषि अधिकारी ने भी एसआई को नमूना लिए जाने तक खाद को मौके पर ही रखने की बात कही जनकी एसआई द्वारा थाने आ नमूना लेने की बात करते हुए खाद को थाने लेकर चले गए

Share.