*दो गांव मिलकर 5 घरों में चोरी*
प्रतापपुर, देवरिया
श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौली कुर्मी टोला में बुटन पटेल पुत्र शुंभ पटेल राजू पटेल पुत्र विश्व नाथ पटेल के घर में बीती रात्रि लगभग 12 बजे के लगभग अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है। जिसमें बुटन पटेल के घर से दो मोबाइल ज्वेलरी , मंगल सूत्र,तीन हजार नगद पीछे छत से चढ़ कर पेटी तोड़ कर निकाल लिया गया है।इसकी जनकारी लगभग एक बजे को हुई महिलाए उठकर देखी तो मोबाइल पेटी गायब था।छत पर जाने पर पेटी टूटा हुआ मिला ।घर वाले हाला किए तो अगल बगल के लोग इक्कठा हो गए।इसकी सूचना 112 नम्बर पुलिस को दिया । पुलिस मौके पर पहुंच मौके की जांच कर रही थी कि उसी समय खबर मिला की एक किलोमीटर दूर श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के चकरवा टोला प्रेम राय में भी चोरी हुआ है।पुलिस व गांव वाले वहां पहुंचे तो वहां पता चला कि यहां भी बाबूलाल शाह, मुन्ना यादव, शिव जी यादव के घर में चोरी हुआ है। तलाशी लिया गया तो एक चोर शिव जी यादव के घर में चौकी के नीचे छिपा हुआ मिला।पुलिस द्वारा पूछने पर बताया कि अकेले ही चोरी का अंजाम दिए है।उसके पास से मोबाइल दो बरामद हुआ है।पुलिस चोर को लेकर थाने चली गई। थानाध्यक्ष श्रीरामपुर डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि एक चोर यहां से चोरी करके एक किमी दूर दूसरे गांव में भी तीन घरों से समान चुरा रहा था कि घर वाले जाग गए।जिसमें एक चोर पकड़ा भी गया है।थाने लाकर पूछताछ हो रही है।

Share.