यातायात नियमों को लेकर किया जनजागरण यातायात पुलिस ने
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक रवि
कुमार के निर्देशन में यातायात निरीक्षक संजय सिंह सहयोगी सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद राव द्वारा नगर उरई में यातायात नियमों के अनुपालन हेतु वाहन चैकिंग की गयी तथा सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट, सीट वेल्ट, वाईक पर तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग आदि पर विशेष ध्यान दिया गया साथ ही रोडवेज बस स्टैण्ड पर वस चालको को भी जागरूक कर पर्चे दिये गये।
focusnews24x7