पत्रकार एकता संघ की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■
उरई जालौन पत्रकार एकता संघ की झांसी मण्डल की मासिक समीक्षा बैठक प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उदैनिया के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष जालौन शैलेन्द्र गौतम की अध्यक्षता मे प्रभंजन ज्वैलर्स के ऊपर केशव कक्ष मे सम्पन्न हुई।
जिसमे गत माह मे किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी साथ ही आगामी योजनाये भी वनायी गयी।
माह नवम्बर मे यातायात को लेकर गोष्ठियां आयोजित की जाये, माह दिसम्बर मे सामाजिक सदभावना रैली का आयोजन किया जाय।
संचालन की जिम्मेदारी सभाली जिला उपाध्यक्ष आशीष समेले ने।
उपस्थित रहे मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार दोहरे, मण्डल महामंत्री पंकज रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष सुन्दरम सोनी, जिला कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला सचिव झांसी विवेक तिवारी रिंकू महाराज, जिला सचिव जालौन अनुज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पोरवाल, तहसील अध्यक्ष कोच मंगल सिंह, महामंत्री दीपक खरे, आदि!
focusnews24x7