नेता जी की श्रद्धांजलि सभा मनाई गयी।
***********************
भाटपार रानी,देवरिया — समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्मृति मे भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के राम चंद्र उपाध्याय पी.जी. कॉलेज धनौती के सभागार मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभी ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किये गये समाजहित के कार्यो को याद किया। उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री तथा केंद्र मे रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने बीती दस अक्टूबर को सुबह गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल मे अंतिम सांस ली थी। पुष्प अर्पित कर पूर्व विधायक भाटपार रानी आशुतोष उपाध्याय ने कहा की नेता जी ने अपने संघर्ष के दम पर पहचान बनाई थी। नेता जी हमेशा हर वर्ग के लोगो को अपने साथ ले कर चलते थे।नेता जी उ.प्र. की राजनीति मे मजबूत स्तम्भ थे।उनके द्वारा किये गये कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता।उनके जाने से खाली हुआ स्थान भरना किसी के लिए आसान बात नहीं है।इस सभा मे पूर्व विधायक स्वामी नाथ यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख व्यास यादव, जि. प.सदस्य इसराइल अंसारी,पूर्व जि.प.सदस्य व्यास यादव,बी.डी. सी नसीम अहमद, ग्राम प्रधान छोटे लाल यादव,पूर्व प्रधान ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, प्रधान अनिल सिंह तोमर,मानन राय, अख्तर अली,अभय यादव, एवं बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने नेताजी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।