समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर समथर की नई बस्ती में शोक सभा

■■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■■■■

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर नगर के मुहल्ला नईबस्ती में इन्द्रजीत यादव इन्दू के आवास पर शोकसभा कर नेता जी को श्रद्धांजली दी गयी।

वक्ताओं ने कहा कि नेताजी ने दलितों,पिछङों एवं अल्पसंख्यकों की लङाई लङी है वह बहुत ही लोकप्रिय नेता थे उनका निधन देश के लिये क्षति है।इस मौके पर राघवेन्द्र यादव कक्का,बलवान यादव,रामकुमार यादव,जगत यादव,दशरथ सिंह यादव,रामेश्वर कुशवाहा,दिनेश गुप्ता,गोविन्द सिंह यादव,हरगोविन्द पाल,शहीद खांन,जयपाल गुर्जर,गफूर खांन,इन्द्रजीत यादव,आकाश रायकवार,प्रखर नगाइच,अभिषेक दुबे,भरत व्यास,रामचन्द्र यादव,सानू खांन,अजय गुर्जर,विशाल यादव,सूरज पांचाल,अजय श्रीवास,करन वर्मा,अभिषेक वंशकार,छोटे पांचाल,अंकित यादव,निखिल यादव,राकेश झां,नईम खांन,बल्लू व्यास,रमाकान्त तिवारी,धर्मू व्यास,बंटी रिसालदार,प्रदीप काकौरिया,सत्यवीर यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Share.