समथर में मोंठ रोड नहर के पुल के नीचे पानी में उतराता हुआ मृत नवजात,  पुलिस ने निकाला बाहर

■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी  focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■

कस्बा मे नहर के पुल के नीचे पानी में उतराता मिला नवजात का शव समथर/झांसी आज सुबह कस्बा समथर में मोंठ रोड नहर के पुल के नीचे पानी में उतराता हुआ एक नवजात के शब को देखा गया जिसकी सूचना कस्बे में आग की तरह फैल गई और लोगों का जमावड़ा होने लगा प्रत्यक्षदर्शियों ने जिसकी सूचना थाना समथर को दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की पुलिस ने गोताखोर को बुलाकर नवजात के शब को पानी से बाहर निकाला गया

इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर शब को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया पुलिस छानबीन में जुट गई

Share.