झीलों की नगरी उदयपुर बनेगा रेलवे का नया हब, डबल ट्रैक से वंदे भारत तक की तैयारी
■ रेलवे की बड़ी योजना: उदयपुर को मिलेगा एयरपोर्ट जैसा स्टेशन
2026 तक बदलेगा उदयपुर, रेल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक बदलाव
नमस्कार… आप देख रहे हैं Focus News 24×7, मैं हूँ विनय कुमार के साथ
झीलों की नगरी उदयपुर को साल 2026 में रेलवे की ओर से एक बड़ी और ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है।
करीब 354 करोड़ रुपये की लागत से जहां एक ओर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास लुक दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उमरा–देबारी रेलवे लाइन का दोहरीकरण शहर की रेल कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देगा।
उदयपुर के पास स्थित उमरा–देबारी सिंगल लाइन पर फिलहाल ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिससे यात्रियों का समय बर्बाद होता है।
लेकिन अब रेलवे इस लाइन को डबल ट्रैक में बदल रहा है और लक्ष्य है कि 2026 की शुरुआत तक यह काम पूरा हो जाए।
इस डबल ट्रैक के पूरा होते ही उदयपुर से अहमदाबाद और चित्तौड़गढ़ की ओर चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी और यात्रियों का सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा।
इसी के साथ, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है।
स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जहां यात्रियों को मिलेंगी
अलग-अलग एंट्री और एग्जिट गेट
विशाल रूफ प्लाजा
आधुनिक फूड कोर्ट
मल्टी-लेवल पार्किंग
और अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं
स्टेशन का मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
बेहतर ट्रैक और आधुनिक स्टेशन के बाद उदयपुर से नई प्रीमियम ट्रेनों की संभावना भी बढ़ गई है।
फिलहाल उदयपुर–जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है, और आने वाले समय में उदयपुर–अहमदाबाद और उदयपुर–मुंबई रूट पर भी वंदे भारत जैसी तेज ट्रेनों की उम्मीद की जा रही है।
वहीं, उदयपुर–हिम्मतनगर–अहमदाबाद रेल रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग का काम भी 2026 तक पूरा हो जाएगा।
इसके बाद मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जाने वाली ट्रेनों को रतलाम होकर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे यात्रा समय में बड़ी कटौती होगी।
इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से न सिर्फ यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और मार्बल व खनन उद्योग को भी बड़ा फायदा होगा।
कुल मिलाकर, साल 2026 उदयपुर के लिए रेल विकास का नया अध्याय साबित होने वाला है।
णण।






