उरई।

गत दिनों जयपुर में आयोजित नेशनल ब्यूटी मैकअप ब्राइडल कम्पटीशन (राष्ट्रीय वधू सजाओ प्रतियोगिता) में रामपुरा ब्लाक के ऊमरी कस्बे की पूजा राजावत देशभर से आयी प्रतिभागियों के बीच पहले नम्बर पर समादृत हुयी।

एक गांव में तबदील होती दुनिया के सही एहसास की झलक अब सुदूर के कस्बों, गांव तक देखने को मिलने लगी है जिसमें आधुनिक विधाओं पर महानगरों की बपौती तौड कर आगे आते ग्रामीण युवाओं के चमकते चेहरे उभर रहे है। इसकी एक बानगी धुरदेहाती कस्बे ऊमरी की युवती द्वारा मैकअप की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहराकर विस्मित करने वाली उपलब्धि के बतौर सामने आया। पूजा नाम की यह युवती फौजियों के गांव के नाम से प्रसिद्ध नगर पंचायत ऊमरी में क्रिस्टी ब्यूटीपार्लर चलाती है। गत दिनों पूजा को वधुओं के साज श्रंगार के जयपुर में होने जा रहे नेशनल कम्पटीशन की जानकारी मिली तो पहले तो वह सकुचाई कि इसमें बडी बडी जगह की माहिर लडकिया आयेगी जिनके काम के सामने उसकी क्या बिसात होगी। फिर यह सोचकर वह जयपुर में जाने को तैयार हो गयी कि कुछ नहीं तो जानीमानी मैकअप आर्टिस्टों से इसमें उसे कुछ सीखने को तो मिलेगा। लेकिन जब कम्पटीशन का रिजल्ट आया और बाॅलीबुड की एक्ट्रेस जरीना खान से उसने ट्राॅफी ली तो वह विश्वास नहीं कर पा रही थी कि वह कोई सुहावना सपना देख रही है या सचमुच में इतनी बडी उपलब्धि को वरण कर रही है। बहरहाल पूजा के अभिभावक और ऊमरी कस्बे के सभी लोग उसकी इस उपलब्धि पर इतरा उठे है।

Share.