केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में 1,128 करोड़ रुपये की लागत और 222 किमी की लंबाई वाली 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर में थे। गडकरी के पिटारे से मध्यप्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगात मिली है।

इन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ

  • मेघोनाबाड़ा से अमरोद तक 51 किमी लंबी सड़क का लोकार्पण। यह शिवपुरी जिले के कोलारस से अशोक नगर के मुंगावली को जोड़ेगी। इसकी लागत 56 करोड़ रुपए है।
  • ग्वालियर से आगरा लूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर आरओबी का निर्माण कार्य। एक किमी लंबी सड़क की 21 करोड़ लागत है।
  • ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर आइआइआइटीएम कालेज से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक 4 लेन एलीवेटेड सड़क का निर्माण कार्य। 7 किमी लंबी लड़क 406 करोड़ लागत।
  • कुरवाई- मुंगावली-चंदेरी खंड पर टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण कार्य। 104 किमी लंबाई, लागत 386 करोड़।
  • मिहोना बायपास, लहार बायपास, दबोह बायपास एवं भांडेर बायपास पर टू लेन पेब्ड शोल्डर का निर्माण कार्य। 21 किमी लंबाई, 179 करोड़ लागत।
  • चिन्नौर-करहिया एवं करहिया-भितरवार के बीच सड़क निर्माण कार्य। लंबाई 33 किमी, लागत 75 करोड़।
  • डबरा-पिछोर रोड से कटारे बाबा की समाधि-बडेरा के बीच सड़क निर्माण कार्य। लंबाई 5 किमी, लागत 5 करोड़।

इन परियोजनाओं को लाभ

मिहोना, लहार, दबोह एवं भांडेर में बायपास निर्माण द्वारा यातायात में राहत मिलेगी। सांची स्तूप, चंदेरी और शिवपुरी के पर्यटन स्थलों तक सुगम रास्ता मिलेगा। राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। भोपाल, ग्वालियर और झांसी जिलों के बीच सहज इंटर स्टेट मूवमेंट होगा। इसके अलावा चंबल में बेहतर कनेक्टिविटी द्वारा क्षेत्र का विकास एवं नए रोजगार अवसरों का निर्माण होगा। ट्रांसफार्म, मसाले, चंदेरी सिल्क एवं जनजातीय कला को देशभर में पहुंचाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। ग्वालियर में आइआइआइटीएम कालेज से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक फ्लायओवर निर्माण द्वारा छात्रों और अन्य वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात मिलेगा। शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, भितरवार, विदिशा क्षेत्रों में आर्थिक एवं सामाजिक विकास है।

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर से रोप-वे बनाने का भी प्रस्ताव गडकरी को मिला है। इससे भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था काफी हद तक ठीक हो जाएगी

Share.