संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने दुबई में चांद जैसा रिसॉर्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है,
इसे Dubai Moon नाम दिया गया है.
5 अरब डॉलर खर्च करने की तैयारी
यूएई बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) समेत अन्य गगनचुंबी इमारतों के लिए जाना जाता है.
अब देश की इन खूबसूरत इमारतों में एक और नाम Dubai Moon का जुड़ने वाला है. ये बिल्कुल आसमान में चमकते हुए चांद की तरह बनाया जाएगा और ऐसा फील होगा, मानो चांद जमीं पर उतर आया है.
इसे बनाने के लिए भारी-भरकम बजट बनाया गया है. Arabian Business Report के मुताबिक, इस चांद के जैसा रिसॉर्ट बनाने में करीब 5 अरब डॉलर (लगभग 40,000 करोड़ रुपये) से ज्यादा का खर्चा आएगा.
48 महीनों में बनकर होगा तैयार
Dubai में इस डेस्टिनेसन रिसॉर्ट को बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. इस प्रोजेक्ट को मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स (Moon World Resorts) ने तैयार किया है.
कंपनी के को-फाउंडर सैंड्रा जी मैथ्यूज और माइकल आर हेंडरसन हैं.
उन्होंने इस संबंध में दिए अपने बयान में कहा है कि Dubai Moon पर्यटन को बढ़ावा देने का साथ ही यूएई की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करने वाला साबित होगा. उन्होंने इसे तैयार करने की समयसीमा के बारे कहा कि इसका निर्माण 48 महीनों में पूरा होगा.
इन सुविधाओं से लैस होगा रिसॉर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीद है कि मून रिसॉर्ट हर साल 25 लाख मेहमानों को आकर्षित करेगा. इस Dubai Moon की ऊंचाई 735 फुट यानी 224 मीटर होगी. इसके अलावा चांद की तरह नजर आने वाले इस रिसॉर्ट के गोले की परिधि 622 मीटर होगी. इसमें आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ नाइट क्लब और वेलनेस सेंटर भी तैयार किया जाएगा. इसके अलावा यहां आने वाले मेहमानों को मून शटल पर सवार होकर घूमने का मौका मिलेगा. रिसॉर्ट में कैसीनो और रेस्टोरेंट भी होंगे.
सालाना इतनी कमाई की उम्मीद
यूएई के इस Dubai Moon से सालाना हजारों करोड़ रुपये की कमाई होगी. रिपोर्ट की मानें तो अमुमान लगाया गया है कि इस रिसॉर्ट से एक साल में 1.5 अरब यूरो से अधिक की कमाई होगी.