सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं, और अब सरकार ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. वित्त मंत्रालय ने एक के बाद एक दो ट्वीट करके पूरा मामला समझाया है.

ये खबर आपके लिए ही है. जी हां, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सरकार UPI Payments पर शुल्क वसूलने जा रही है. अब वित्त मंत्रालय ने आगे आकर इस पूरे मामले को समझाया है और एक के बाद एक ट्वीट करके ये जानकारी दी है.

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

मुफ्त बना रहेगा UPI Payments

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

तो सबसे पहले तो अपने माथे से चिंता की लकीरें मिटा दें, क्योंकि यूपीआई लेनदेन अब भी पहले की तरह मुफ्त बना रहेगा. सरकार इस पर कोई शुल्क (UPI Charges) नहीं वसूलने जा रही है.

वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा कि UPI सार्वजनिक डिजिटल हित की चीज है. इसने आम जनता और प्रोडक्टिविटी के लेवल पर अच्छी सुविधा दी है. ये अर्थव्यवस्था के लाभदायक है.

 

Share.