अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’, 1 मिलियन डॉलर दान पर मिलेगा स्थायी निवास
न्यूज़ पॉइंट्स:
■ व्हाइट हाउस में व्यापारिक नेताओं की उपस्थिति में ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ वीजा कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत
■ ट्रंप बोले—“ग्रीन कार्ड जैसा, लेकिन उससे कहीं अधिक फायदेमंद”
■ 1 मिलियन डॉलर अमेरिकी राजकोष में दान कर विदेशी नागरिक पा सकेंगे स्थायी निवास
■ उच्च-मूल्य निवेशकों और उद्यमियों को आकर्षित करने का लक्ष्य
■ आवेदन प्रक्रिया शुरू—गोल्ड कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट सक्रिय
■ ट्रंप का दावा—“यह कार्यक्रम अमेरिकी उद्योगों को अरबों डॉलर का राजस्व देगा”
■ कंपनियों को प्रतिभाशाली कर्मचारियों को अमेरिका में रोकने में मदद
■ टिम कुक सहित कई कॉर्पोरेट नेताओं ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
विस्तृत खबर:
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (अमेरिकी समयानुसार) व्हाइट हाउस में व्यापारिक जगत के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में बहुप्रतीक्षित ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ वीजा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को ट्रंप प्रशासन ने “अमेरिकी आव्रजन प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव” बताते हुए लॉन्च किया है।
ट्रंप ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा,
“यह कुछ हद तक ग्रीन कार्ड जैसा है, लेकिन ग्रीन कार्ड की तुलना में इसके कई बड़े फायदे हैं।”
इस नई योजना के तहत विदेशी नागरिक अमेरिकी राजकोष में 1 मिलियन डॉलर का दान देकर सीधे स्थायी निवासी (Permanent Resident) का दर्जा हासिल कर सकेंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार गोल्ड कार्ड का उद्देश्य विश्वभर के उच्च-मूल्य निवेशकों, उद्यमियों और हाई-स्किल्ड टैलेंट को अमेरिका में आकर्षित करना है।
ट्रंप ने कहा कि यह पहल उन प्रतिभाशाली लोगों के लिए नए अवसर खोलेगी जिन्हें कॉलेज से स्नातक होने के बाद वीजा प्रतिबंधों के कारण अपने देश लौटना पड़ता है।
उन्होंने कहा—
“कंपनियों को अब प्रतिभाशाली कर्मचारियों को अमेरिका में रखने का एक नया रास्ता मिलेगा। यह हमारे उद्योगों के लिए एक तोहफा है।”
ट्रंप ने तकनीकी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों का जिक्र करते हुए कहा कि
“एप्पल और उसके सीईओ टिम कुक ने इस मुद्दे पर सबसे अधिक चिंता जताई थी। गोल्ड कार्ड इस समस्या को दूर करेगा और साथ ही अमेरिकी खजाने में अरबों डॉलर भी लाएगा।”
गोल्ड कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी सक्रिय कर दी गई है। कंपनियां भी इस कार्ड को स्पॉन्सर करने के लिए अधिकृत संस्थानों के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
ट्रंप प्रशासन ने इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, विदेशी निवेश बढ़ाने और उच्च-प्रतिभा को देश में बनाए रखने की दिशा में एक “बड़ी नीति सुधार” बताया है।





