जनहित के कार्यों को प्रमुख वरीयता-विजयलक्ष्मी गौतम
रिपोर्ट: अख्तर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
सलेमपुर (देवरिया)। स्थानीय विधायक एवम प्रदेश सरकार में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर अपने विधानसभा के विकास एवम जनहित के संदर्भ में मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों की मेरी प्रमुख वरीयता रहती है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 426.94 करोड़ की लागत से तैयार हुए 34,500 आवासों के लाभार्थियों को पहली किस्त के तौर पर 143 करोड़ का अमाउंट बटन दबाकर हस्तांतरित किए है। उन्होंने 478.49 करोड़ की लागत से बने 39 हजार आवासों के लाभार्थियों को चाबी बांटने के साथ गृह प्रवेश की बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने स्वयं कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी, महिला राज मिस्त्री का सर्टिफिकेट बांटे। विजयलक्ष्मी गौतम को उनके विभाग द्वारा लाभार्थियों को आवास प्रदान किये जाने पर विधानसभा सलेमपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
खुशी जाहिर करने वालो मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, अजय दूबे वत्स, वीरेन्द्र कुशवाहा, अवधेश यादव, अशोक तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, मनोज सिंह, धनन्जय चतुर्वेदी, आशुतोष तिवारी, छोटेलाल गुप्ता, बृजेश कुशवाहा, मुन्नी देवी, कन्हैयालाल मिश्र आदि रहे।