जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सोहनाग में ग्राम चौपाल आयोजित

रिपोर्ट: अख्तर अली 

देवरिया जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज सलेमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोहनाग स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करने के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का सत्यापन भी करना है।

प्रशासन लोगों के द्वार पर पहुंचकर जन समस्याओं का निराकरण कर रही है। उन्होंने ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि गांव के जो लोग अंत्योदय राशन कार्ड का उपयोग नहीं करते या किसी परिवार में मृत्यु हो गई हो अथवा किसी की शादी अंयत्र हो गई हो, वे ऐसे लोगों की यूनिट हटवा लें, जिससे जरूरतमंद लोगों का अंत्योदय कार्ड बनाया जा सके।
ग्राम चौपाल के दौरान दो अंत्योदय राशन कार्ड, चार नए पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, चार व्यक्तियों को खतौनी, दो दृष्टिबाधित जरूरतमंदों को स्मार्ट छड़ी एवं एक लाभार्थी को बैसाखी, 9 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, आधा दर्जन से अधिक लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय सोहनाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्रों ने होली गीत, देशभक्ति गीत एवं पर्यावरण जागरूकता गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों की मुक्तकंठ से सराहना की। जिलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग की योजनांतर्गत गोदभरायी एवं अन्नप्राशन भी कराया।39.388 हेक्टेयर में विस्तृत ग्राम पंचायत सोहनाग की कुल आबादी 2030 है। इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय सोहनाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्रों ने होली गीत, देशभक्ति गीत एवं पर्यावरण जागरूकता गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया
इससे पूर्व जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सोहनाग धाम स्थित भगवान परशुराम मंदिर में पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन दर्शन किया उन्होंने मंदिर के विकास में हर सहयोग हेतु आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने सोहनाग में स्थित संकट मोचन मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, श्री विष्णु मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भी विधि विधान से पूजन किया। उन्होंने कहा कि सोहनाग धाम में पौराणिक महत्व के कई मंदिर हैं, जिससे क्षेत्र की पर्यटन पटल पर आने की असीम संभावना है।
ग्राम चौपाल के दौरान सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, ग्राम प्रधान रीता देवी, पीडी अनिल कुमार, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीओ प्रोबेशन अनिल सोनकर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Share.