पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी मय हथियार सहित जो हुआ गिरफ्तार
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
सलेमपुर देवरिया स्थानीय पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब हत्या के मामले में वांछित शातिर अपराधी को उसने में हथियार गिरफ्तार कर लिया
इस संबंध में पुलिस एवं समाचार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र के भटवा धर्मपुर निवासी हरिवंश यादव पुत्र गोरख यादव को नदावर ढलान के पास पकड़ने का प्रयास किया इस पर उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसे बचाते हुए पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया उस पर इस वर्ष मुकदमा अपराध संख्या 297 / 22 धारा 307 आईपीसी तीन/ 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है उसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा कारतूस का एक खाली खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक जितेन सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम के उपनिरीक्षक सादिक हेड कांस्टेबल शशीकांत राय, कांस्टेबल शंकर राय कांस्टेबल प्रशांत शर्मा ,कांस्टेबल सुदामा यादव स्थानीय थाने के कांस्टेबल बृजेश कुमार एवं संतोष कुमार यादव है।