• ललितपुर रक्षा विभाग की जमीन पर पैनी नजर रखे हुए कुछ
  • भूमाफिया जमीन को खुर्द बंद करने के लिए रच रहे हैं षड्यंत्र
  • आजादी के बाद 1954 में क्रय की थी रक्षा विभाग ने यह भूमि
  • उसके बाद से ही रक्षा विभाग के पजेशन में है यह भूमि
  • ललितपुर जिले में 300 से 350 एकड़ भूमि है रक्षा विभाग के पास

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

ललितपुर जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार भू माफिआओ पर कार्यवाही कर उन्हे जेल मे डालने का काम कर रही है तो वही दूसरी ओर कुछ एसे भी भू माफिया है जो लगातार सरकार की जमीन पर ही कब्जा करने मे लगे हुऐ है
एसा ही एक प्रकरण ललितपुर मे सामने आया है जहाँ पर आजादी के बाद से ही शहर के बीचो बीच रक्षा विभाग की जमीन जो कई एकड़ मे फैली है उसे खुर्द बुर्द करने की तैयारी चल रही है
यह कहना हमारा नही बल्की अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के ललितपुर जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिह तोमर का एवं रक्षा विभाग के बकील के के बंसल का है
अजय तोमर ने अपने एक लैटर पैड पर ललितपुर जिलाधिकारी को एक सिकायती पर दिया है और उसमे कुछ नामजद आरोपियो के उपर आरोप लगाया है कि वो लोग रक्षा विभाग की भूमि को खुर्द बुर्द करने की तैयारी कर रहे है जब कि उक्त लोगो के पास जमीन से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज नही है और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है उसके बाद भी यह जमीन पर पैनी निगाह रखे हुए कुछ अधिकारियों से मिलकर इस जमीन को खुर्द बुर्द करने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में अरबों रुपए की है रक्षा विभाग की जमीन कहीं ना कहीं खतरे में है इसको बचाने के लिए जिला प्रशासन को कोई कड़े कदम उठाने चाहिए वही न्यायालय ने जमीन पर यथा स्थिति बनाए रखने की बात कही है

कुछ इस प्रकार कहा सुने विस्तार से

1 . राष्ट्रीय मानव अधिकार जिला अध्यक्ष अजय प्रताप तोमर
2.रक्षा विभाग के वकील के के बंसल

Share.